मुख्य विशेषताएं 

  • सभी प्रकार के जीन्सों, गेहूँ, चना, मसूर असली, सोयाबीन, मटर, उड़द, मूंग, मूंगफली आदि के लिए उपयुक्त ।
  • खाद एवं बीज अलग-अलग बोनी के लिए सर्वोत्तम है।
  • सही आल पर दाना गिराएं।
  • सालों साल फल देनी वाल मशीन ।
  • गेयर सिस्टम होने से बारीक एवं मोटा सफलता से बोएं जा सकते हैं।
  •  
  • विशेष सावधानियाँ :-
  • बोनी करने के पश्चात् मशीन की सफाई का विशेष ध्यान रखें, पेटी का दक्कन खोलकर उसमें अंदर जो खांचे कटे हुए हैं उन प्रत्येक खाचों में गर्म पानी और मिट्टी का तेल डाले एवं साथ में चक्के को ऊपर उठाकर घुमायें। ऐसा करने पर पेटी के अंदर जो खाद आदि रह जाता है वह भी बाहर निकल आता है। साथ में लीवर प्लेट के हैंडल को भी दो से चार बार आगे पीछे करें जब आपको ऐसा लगे कि मशीन के अंदर का खाद बीज इत्यादि उपरोक्त प्रक्रिया से निकाला जा चुका है तो पेटी के अंदर के खांचों में ऑइल डालकर पुनः चक्के को घुमाकर साथ में स्पेंडल के छेद में (नं. 10) में ऑइल डाले। ऐसा करने से मशीन में खाद बीज जमने की संभावना नहीं रहती हैं। जब कभी भी मशीन को बोनी करने के लिए उपयोग में लाई जाती है तो मशीन सुचारू रूप से एवं सही चलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *